सिमडेगा जिला सुदी समाज की ओर से रविवार को 12:00 सूंडी धर्मशाला टूकुपानी में सामाजिक चिंतन कार्यक्रम का आयोजन किया ।जहां पर पिछले दिनों हुए छत्तीसगढ़ में एक बेटी की हत्या सहित कई चीजों को लेकर चर्चा किया ।मौके पर कहा गया कि समाज में इस तरह की जो घटनाएं हो रही है यह दहेज प्रताड़ना का कारण है इसे सामाजिक रूप से जागरूक कर दूर करने की आवश्यकता है।