मोकामा के मरांची थाना क्षेत्र से बुधवार की रात्रि करीब 10 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 119 लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने शराब परिवहन में इस्तेमाल एक टेंपू को भी जब्त किया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।