नेपाल में हिंसा के चलते गोंडा मंडल मुख्यालय स्थित इंडियन आयल डिपो से पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति ठप हो गई है। नेपाल के लिए निकले करीब 67 टैंकर रास्ते में फंसे हैं, जिससे निर्यात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। गुरुवार 4 बजे गल्ला मंडी में व्यापार संघ अध्यक्ष विकास जैन बताया कि सीमा सील होने से नए आर्डर नहीं भेजे रहे, जिससे करीब 50 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ है।