मोंठ थाना क्षेत्र में मंगलवार को दोपहर लगभग 1 बजे बेतवा नदी में नहाने गए जीजा आरिफ (21) पुत्र सुबराती निवासी नबीपुर कानपुर देहात और उसका साला अरबाज (19) पुत्र बहीद निवासी मदारगंज मोंठ नदी में डूबकर लापता हो गए। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मोंठ अजय श्रोत्रीय, अतिरिक्त निरीक्षक कोतवाली मोंठ कमल प्रताप सिंह, उप निरीक्