जमीयत उलमा-ए-हिंद की जिला इकाई ने पंजाब में आई भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मुज़फ्फरनगर से 1 लाख रुपये की राहत सामग्री भेजने का ऐलान किया है। जिला अध्यक्ष मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि जमीयत हमेशा से मुल्क के मजलूमों और पीड़ित इंसानों के साथ खड़ी रही है। उन्होंने बताया कि बाढ़ से पंजाब में हजारों परिवार बेघर हो गए हैं,पशुओं की मौत हो गई है।