सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि आपदा की स्थिति के बाद लोगों की समस्या के समाधान के लिए सड़कें, पेयजल योजनाएं, ट्रांसफार्मरों सहित अन्य समस्याओं के समाधान को लेकर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में एक नियम के तहत कार्य करते हुए ₹5 लाख तक के टेंडर ऑफलाइन किए जाएं।