तामिया के अंतर्गत पुलिस थाना माहूलझिर क्षेत्र के पिपरिया मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा आज दिन बुधवार 3 सितंबर 12 बजे वाहन चालकों की चेकिंग की गई इस दौरान प्राइवेट स्कूल में चल रही ऑटो वहां एमपी 28 और 2539 बिना फिटनेस परमिट के स्कूल के बच्चे लेकर जा रही थी जिस पर 17200 का बड़ा जुर्माना लगा है वही ओवरलोड बस चालक पर कार्यवाही की गई है 15 वाहन चालकों पर कार्यवाही