मध्य प्रदेश के डिफेंस हब जबलपुर में जल्दी भारतीय सेना के मुख्य युद्धक टैंक का ओवरऑल शुरू होगा। इसमें लगभग 300 करोड रुपए की निवेश का प्रस्ताव है दो दिन की मध्य प्रदेश दौरे पर आई केंद्रीय रक्षा संयुक्त सचिव गरिमा भगत ने राजधानी में एमपीआईडीसी द्वारा आयोजित डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स मीटिंग में कहा कि ये टैंक सेना की रीढ़ है और समय पर इनका ओवरहाल होना जरूरी है।