मंगलवार शाम 5:00 बजे सहारनपुर विकास प्राधिकरण ने जोन 1 के अंतर्गत दाबकी जुनारदार में 120 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में गोदाम के निर्माण कार्य को सील कर दिया। टपरी रोड पर 20 बीघा भूमि में अनाधिकृत कॉलोनी के निर्माण एवं विकास कार्य को ध्वस्त किया गया। उक्त कार्रवाई वीरेश राणा सहायक अभियंता, शोएब आलम अवर अभियंता के सहयोग से संपन्न की गई।