ऊना शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए एबीवीपी इकाई ऊना ने एडीसी संजीव भाटिया को ज्ञापन सौंपा। परिषद ने कहा कि चोरी अब दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में होने लगी है, जिससे लोगों में भय है। इकाई मंत्री सूर्य शर्मा ने इसे पुलिस प्रशासन की नाकामी बताया और आरोपियों की गिरफ्तारी व मुख्य चौकों पर सीसीटीवी लगाने की मांग की।