ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के रुषमा देवी का कहना है कि, दो दिन पूर्व उसका जेठानी से पानी के सोखते को लेकर विवाद हुआ था।ग्राम प्रधान ने मामले में दोंनो पक्षों में सुलह करा दी थी।आरोप है कि गुरुवार की शाम, जेठ ने उसे धमकी दी और फिर कमरे में आग लगा दी, जिससे उसकी 30 हजार रुपये की नकदी समेत अन्य सामान जल गया।शुक्रवार को पीड़ित ने तहरीर दी है।