रेवती पुलिस ने गो-हत्या निवारण अभियान के तहत मंगलवार को दिन में दो बजे कुआँ पीपर चौराहा के पास से एक व्यक्ति को तीन गोवंशों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय के लिए रवाना कर दिया। पुलिस की माने तो थाने के उपनिरीक्षक अवनीश त्रिपाठी और उनकी टीम ने कुआँ पीपर चौराहा के पास संदिग्ध वाहनों की जाँच के दौरान सुनील यादव को पकड़ा।