नगर निगम हेरिटेज की ओर से नई पहल करते हुए हर घर में क्यूआर कोड लगाया जा रहा है. जिसको स्कैन करके आमजन हुपर नहीं आने की शिकायत दे सकेंगे.कोड को स्कैन कर आमजन सफाई व्यवस्था पर अपना फीडबैक दे सकेंगे. 24 घंटे में शिकायत का समाधान होगा सड़क पर कचरा फेंकने पर भी शिकायत की जा सकेगी. किशनपोल जॉन और सिविल लाइन जोन से नवाचार किया जा रहा है.