कोटड़ी क्षेत्र में आज सुबह करीब 4 बजे से ही जारी झमाझम बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार 6 घंटे से रुक-रुककर हो रही वर्षा ने ग्रामीणों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। भारी बारिश के कारण कोटड़ी–पारोली और कोटड़ी–काछोला मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। वहीं चैनपुरा पुलिया और चोहली पुलिया पर पानी का बहाव 2 फीट तक पहुंच गया है,