गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के डोहर माफी गांव में मंगलवार शाम पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान मंजीत सिंह ने 25 वर्षीय बिपिन सिंह को गोली मार दी। गोली उनके सीने के नीचे लगी। घायल बिपिन को ग्रामीणों ने पहले सीएचसी सहजनवा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।