निलंबित जेल सिपाही के द्वारा एक छात्रों को बुलेट से कुचल कर मार दिए जाने का मामला सामने आया। इस मामले में संबंधित थाने में मुकदमा भी दर्ज कराई गई है ।बताया जाता है कि रूपी बीघा का रहने वाला सिपाही राकेश कुमार कई महीनो से निलंबित होकर घर पर आया था अचानक दसवीं वर्ग का छात्र दिलीप को बलोपुर गांव के पास कुचल दिया जिसमें घटनास्थल पर है उसकी मौत हो गई।