प्रखंड के लतौना पंचायत अंतर्गत मंत्री मानव सेवा केंद्र रजौन आश्रम में बीडीओ सह प्रभारी सीओ पथरगामा नितेश कुमार गौतम शुक्रवार को 9:00 बजे दिन में पहुंचे। जहां उन्होंने मंत्री मानव सेवा केंद्र रजौन आश्रम का निरीक्षण कर भवन में अवैध रूप से रखे धान को देखकर मौके पर मौजूद मंत्री परमानंद ठाकुर एवं ग्रामीणों से मंत्री मानव सेवा केंद्र रजौन आश्रम में रखें धान के बा