थाना पिलुआ क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे स्थित गांव पुठिया मोड़ के पास शनिवार की रात पर बाइक सवार 30 वर्षीय रमनपाल पुत्र गिरीश चंद्र निवासी नौजलपुर 35 वर्षीय इशू पुत्र किसन लाल निवासी पिदोरा एटा से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने रोंध दिया, पुलिस ने दोनों को जिला मेडिकल में भर्ती कराया, परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने किया मृत घोषित।