ग्राम टिकारी मोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान, सोमवार सुबह 10 बजे एक व्यक्ति को सेमरदहा की ओर से नीले रंग की अपाचे से ,बहिलपुरवा टिकारी मोड़ पर मुड़कर भागते हुए पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से अपना नाम अभय प्रताप सिंह नि0 ठाकुरन पुरवा ऐंचवारा बताया ,चोरी की बाइक मिलने पर पुलिस ने धारा 317(2) दर्ज कर न्यायालय के आदेश में उसे जेल भे दिया गया है।