सेवा पखवाड़े के अवसर पर नूंह जिले में नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा और सड़क सुरक्षा को लेकर आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नूंह पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उप-पुलिस अधीक्षक फिरोजपुर झिरका ने गांव घाटा शमशाबाद में ग्रामीणों को नशा के दुष्परिणाम, साइबर अपराध से बचाव और यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।