सोमवार 22 सितंबर 2025 समय सुबह 6:00 राम प्यारी अस्पताल में रातु थाना क्षेत्र के झखराटांड निवासी राजबल्लम उर्फ बलमा की मौत हो गयी। 7 सितंबर की रात हुई गोली कांड में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। गोली बारी में राज बल्लम का एक साथी की घटना स्थल पर गई मौत हो गयी थी। मामले को लेकर पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुये 6 अपराधियो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।