सोमवार रात लगभग 10 बजे ईसागढ़ से लौट रहे तहसीलदार रोहित रघुवंशी की बोलेरो जीप सारसखेड़ी गांव के पास पलट गई। तहसीलदार खुद गाड़ी चला रहे थे, तभी अचानक सड़क पर मवेशी आ गए। मवेशियों को बचाने की कोशिश में गाड़ी बेकाबू होकर सड़क से नीचे गिर गई और उलट गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तहसीलदार को बाहर निकाला और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।