तहसील पाली अंतर्गत ग्राम गिल्टोरा निवासी किसान ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि एक राष्ट्रीय बैंक के मैनेजर द्वारा व्यापक स्तर पर अनियमितताएं बरतते हुए भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसके चलते स्थानीय किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उक्त मामले में जिलाधिकारी से मामले की जांच कर न्यायोचित कार्यवाही की मांग की।