एचपीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष राम सिंह ने बुधवार दोपहर 3 बजे कहा की अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में फिजूल खर्ची, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खर्च पर रोक लगाई जाए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कुल्लू में आपदा से नुकसान हुआ है। इसको देखते हुए कुल्लू दशहरा में खर्चा कम होना चाहिए। राम सिंह ने कहा कि इस विषय को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।