राजस्थान के जयपुर जिले के गांव गोविंदपुरा बासडी निवासी रामेश्वर मीणा उम्र करीब 26 वर्ष हरियाणा के जनपद पानीपत में टाइल पत्थर का काम करता था। एक दिन पूर्व वह यूपी—हरियाणा बॉर्डर पर साथियों के साथ यमुना नदी में स्नान करने के लिए पहुंचा था। तभी रामेश्वर मीणा डूब गया था। रविवार रात आठ बजे तक भी कोई सुराग नहीं लग सका।