पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव प्रसादपुर निवासी धर्मपाल पुत्र रामचंद्र अपनी बुआ रामवेटी पत्नी मनोज व 5 वर्षीय वैभव पाल को बाइक उनके बकेनिया दीक्षित तहसील बीसलपुर छोड़ने जा रहा था। सकरिया पुल के पास डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। खमरिया पट्टी निवासी अमित कुमार बाइक से घर लौट रहा था। तभी सोनू ढाबा के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी दुसरे हादसे सहित सात घायल