शुक्रवार को दोपहर दो बजे मिली जानकारी के अनुसार टांडा थाना क्षेत्र में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। गुरुवार शाम को ग्राम जटपुरा के पास दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में मुरादाबाद निवासी 22 वर्षीय मुरसलीन और कुंडेन्सरी निवासी दिनेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मुरसलीन दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे थे।