अमेठी में उर्वरक वितरण का सख्त निरीक्षण, यूरिया के साथ जिंक देने पर दुकान का लाइसेंस रद्द अमेठी। 22 अगस्त शुक्रवार दोपहर 2:30 बजे किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए आज कृषि विभाग और उपजिलाधिकारी की संयुक्त टीमों ने जिले के विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों और सहकारी समितियों का निरीक्षण किया। गौरीगंज, भादर, टीकरमाफी और भादर समितियों में 14.5