पटेरा ब्लॉक के कुटरी गांव में तालाब की पार पर रविवार दोपहर मिली नवजात बच्ची भटिया स्वास्थ्य केंद्र में देखरेख के बाद दमोह जिला अस्पताल भेजी गई दरअसल लावारिस नवजात को गोद लेने की इच्छा से एक परिवार यंहा पँहुचा और गोद लेने की इच्छा जताई,आज सोमवार शाम 5 बजे हटा थाना पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में परिवार ने इच्छा जताई।