खूंटी के जिला परिषद अध्यक्ष मसीह गुड़िया को रांची की चुटिया पुलिस ने 12 जुलाई 2025 को शाम 4:00 बजे खूंटी के जिला परिषद कार्यालय से गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस संबंध में खूंटी के एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि मामला चुटिया थाना से जुड़ा हुआ है। चुटिया पुलिस ने मामला दर्ज कर यह कार्रवाई की है। पुलिस गिरफ्तारी के बाद जिप अध्यक्ष को रांची ले गई।