चोरौत के यदुपट्टी में रविवार को 5 बजे दिन में सड़क के रेलिंग से टकराकर बाइक दुर्घटना में बाइक सवार दो व्यक्ति जख्मी हो गया। जख्मी की पहचान सपहा निवासी साधु कुमार एवं बजरंगी कुमार के रूप में की गई है। वही बजरंगी कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।