बरवाला में एक 14 वर्षीय नाबालिग पर जानेलवा हमला करने का मामला सामने आया है। गांव बतौड़ निवासी महिला सपना पत्नी बुधप्रकाश ने पुलिस चौकी बरवाला में शिकायत देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में बताया गया कि 21 अगस्त की दोपहर करीब 3 बजे उनका 14 वर्षीय बेटा हर्ष अपने पिता से जूतों के लिए पैसे लेने वैष्णो कॉलोनी बरवाला स्थित महिला के घर गया था।