गोताग ग्राम लातेहार जिला के नवनिर्मित सरयू प्रखंड में अवस्थित है, गांव तक पहुंचाने के लिए आजादी के सात दशक बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं किया गया है और ना ही गांव तक बिजली ही पहुंची है. स्वास्थ्य सुविधा ग्रामीणों को महीने में एक बार ही मिल पाता है गांव में. मामले पर प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू ने कहा कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया चल रही है.