खेतड़ी विधायक इंजीनियर धर्मपाल गुर्जर ने सोमवार को विधानसभा सत्र में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सकीय सेवाओं के विस्तार की मांग उठाई। विधायक गुर्जर ने कहा कि जसरापुर पंचायत में 60 वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। उन्होंने आसपास की पंचायतों की आबादी देखते हुए जसरापुर पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग रखी।