झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के प्रसिद्ध छापोली कदम कुंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक शख्स पुलिसकर्मियों से उलझता नजर आ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुंड में नहाने से रोका, जिस पर वह उलझ पड़ा। गौरतलब है कि हाल ही में इसी कुंड में जीजा-साली की डूबने से मौत हो गई थी।