भवानीगंज थाना क्षेत्र चंद्रदीप घाट पुल के पास तेज रफ्तार कार नियंत्रित होकर को पुल से टकरा गई। जिसमें एक महिला की मौत और तीन लोग घायल हो गए घायलों में एक की हालत गंभीर है।जबजौवा निवासी सद्दाम अपनी मां के इलाज के लिए लखनऊ जा रहे थे। जैसे ही कार चंद्रदीप घाट पुल के पास पहुंचा अचानक कार अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया।