रफीगंज के चौबडा़ गोवर्धन बिगहा से चोरी के आरोप में मुन्ना कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है तथा लगभग ₹1लाख की कीमत के सोने चांदी की आभूषण ,₹3800नगद भी पुलिस ने बरामद किया है। रविवार रात्रि 8.30 में रफीगंज थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि चौबडा़ गोवर्धन बिगहा गांव के रमेश कुमार सिंह ने चोरी की घटना को लेकर आवेदन दिया था,इसी कांड को लेकर उद्वेदन किया गया।