कलौली जार बांकी मार्ग का दो किलोमीटर हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से दर्जनों गांव के लोगों को 30 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर ब्लाक आना जाना पड़ रहा है। कलौली जार के निवासी लालदीवान यादव, कुम्हऊपुर के निवासी विनीत शुक्ला आदि ने बताया कि कलौलीजार से बांकी की तरफ आने के लिए दो किलोमीटर सड़क पूरी तरह से जमींदोज हो गई है। भारी भरकम गढ्ढो के कारण चलना