नगर पालिका में आवारा सड़क पर बैठे मवेशियों की धरपड़ अभियान शुरू कर दिया है एक सप्ताह में करीब 200 से अधिक आवारा मवेशी पड़कर गौशाला भेजे गए नगर पालिका कम सतीश मैचनिया ने सोमवार शाम 4:00 बजे बताया कि भविष्य को खुला छोड़ने पर मलिक को 2000 का जुर्माना लगेगा।