नागौर के नकास गेट क्षेत्र मॆं जलभराव से परेशान लोग अब जनप्रतिनिधियों पर भड़क रहे हैं। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे नकास गेट क्षेत्र के लोग विधायक पर भड़क गए कि आप 50 घंटे बाद आये हो, हमारे घर पानी मॆं डूबे हुए और बड़ा नुकसान हो गया है। लोगों की नाराजगी भांपते हुए विधायक ने आश्वासन दिया है।