रामगढ़/ भालसुमर पंचायत में इन दिनों आंबुआ आवास मामले में पंचायत सचिव द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही ।भालसुमर पंचायत के भालसुमर गांव में 07 सदस्यों के ज्वाइंट पीएच राशनकार्ड कार्डधारकों रिबनीदेवी तथा उसके पुत्र विकास मिर्धा को बर्ष 25/26 में दो आंबुआ आवास की मंजूरी मिला है। मंगलवार 5 पीएम को बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा ने कहा कि जांच के बाद कार्यवाही होगी।