आनंदपुरी थाना क्षेत्र स्थित कानेला कस्बे में शुक्रवार दोपहर 1 बजे महिला की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार के लिए कानेला कस्बे में स्थित निजी क्लीनिक पर ले गए। शुक्रवार शाम 5 बजे परिजनों ने बताया कि दीपिका पत्नी कपिल निवासी कानेला के शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।