शुक्रवार करीब 1वजे भरभरिया की ओर से तेज रफ़्तार मोटर साइकिल वाहन से दो युवक तांतनगर की ओर जा रहे थे की कड़िया सिंदरी गाँव के पास मोड़ मे अनियंत्रित हो कर दुर्घटना हो गया जिसमे रानी गागराई उम्र 20वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गया जब की गजेंद्र सिंकू उम्र 20गंभीर रूप से घायल हुआ दोनों कुमारडूंगी प्रखंड के अंगारडिया गाँव का बताया जारहा है,