शनिवार 1:00 अमरकंटक में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों ने हिस्सा लिया।जिसमें पहला मैच केरल और महोरा के बीच खेल गया, दूसरा मैच सीनीयर अमरकंटक और किरगी ऐफ सी के बीच खेला गया और तीसरा मैच किरगी ऐफ सी और तनाजा के बीच खेला गया ।इस अवसर पर अतिथियों ने हौसला अफजाई करते हुए खेल भावना से खेलने के लिए खिलाड़ियों को प्रेरित किया।