रसूलाबाद विकास खण्ड की कपराहट ग्राम पंचायत में लाखों की लागत से बना खेलकूद मैदान और ओपन जिम अब लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है मैदान में झाड़ियां और लंबी घास फैल गई हैं जिससे ग्रामीण और बच्चे वहां नहीं जा पा रहे हैं ग्रामीणों का आरोप है कि कागजों में मैदान और ओपन जिम चालू दिखाया जा रहा है लेकिन हकीकत में यह बंद पड़ा है मैदान से झूले और कुर्सियां भी नहीं हैं