रतनगढ़ नगर निकाय ने विगत 30 अप्रैल को नौकरी से निकाले सभी कर्मचारियों को वापस बुला लिया है। नौकरी से निकाले जाने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को कांग्रेस सहित साथी कर्मचारियों और नागरिकों ने मांग का समर्थन किया था। मिली जानकारी के मुताबिक निकाले गए सभी 22 कर्मचारियों के साथ कार्यरत अन्य सफाई कर्मी भी हड़ताल पर चले गए थे।