यह है तस्वीर द्वारका सबसिटी के नेताजी सुभाष अपार्टमेंट के बाहर की। जहां पीने का पानी जल बोर्ड के पाइप लाइन से लीकेज होकर बर्बाद हो रहा है। यहां लोग कपड़े धो रहे हैं और उससे पानी गंदा होकर सोसाइटी में पहुंच रहा है। यह हालात एक महीना से हो रहा है। सोसाइटी के रहने वाले लोगों और पदाधिकारीयों का कहना है, की शिकायत के बाद जल बोर्ड इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।