1984 के दंगा पीड़ित सिख परिवारों के सदस्यों को नौकरी देने के प्रदेश सरकार के फैसले का सिख संगत ने अभिनंदन किया है। सिख नेता कंवलजीत सिंह अजराना ने आज कुरुक्षेत्र के ऐतिहासिक गुरुद्वारा 6वीं पातशाही में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि लगभग 40 साल बाद मुख्यमंत्री नायब सैनी के रूप में कोई ऐसा जनप्रतिनिधि सामने आया है जिसने सिख परिवारों के दर्द को समझा है।