हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के पांच फेंसर्स एशियन गेम्स -2026 के लिए होने वाले ट्रायल्स में हिस्सा लेंगे। प्रदेश फैंसिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शादी लाल गोस्वामी ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे अंब में पत्रकारवार्ता में बताया कि 13 और 14 सितंबर को पटियाला, पुणे और औरंगाबाद में यह ट्रायल्स आयोजित किए जा रहे हैं। खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।