लौरिया प्रखंड में शिक्षा को तकनीकी आधार देने के उद्देश्य से बुधवार को 328 टैबलेट विभिन्न विद्यालयों में वितरित किए गए। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में प्राथमिक और मध्य विद्यालयों को दो-दो जबकि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को छात्र संख्या के आधार पर दो से तीन टैबलेट दिए गए।